The tradition of oiling hair is very old for making hair strong, thick and beautiful . Its advantage increases when you use it in a slightly different way. Hot oil massage is extremely important for making your hair beautiful, dense and strong. These will not only strengthen your hair, but also resolve many hair problems . Watch video to know about the benefits of hot oil massage in the hair.
पुराने जमाने से बालों को मजबूत, घना और खूबसूरत बनाने के लिए तेल लगाने की परंपरा चली आ रही है। इसका फायदा तब और बढ़ जाता हैं जब आप इसे थोड़े अलग तरीके से इस्तेमाल करें। अपने बालों को सुंदर, घने और मजबूत बनाने के लिए हॉट ऑयल मसाज करना बेहद जरूरी होती है। इनसे ना सिर्फ आपके बाल मजबूत बनेंगे, बल्कि इससे जुड़ी कई परेशानी भी दूर होगी। आइए जानते हैं बालों में हॉट ऑयल मसाज करने के फायदों के बारे में।